STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Friday, September 2, 2011

एबीवीपी डूसू उम्मीदवारों का प्रोफाइल


नेहा सिंह: अध्यक्ष (बैलेट नं. 13)
नेहा सिंह एम. ए. बुद्धिस्ट स्टडीज़ की छात्रा है। अरबिंदो कॉलेज में बी. ए. करते समय वह वहाँ के छात्र संघ की सचिव भी रहीं।


समय समय पर छात्रा उत्पीड़न तथा शोषण के संदर्भ में कैंपस में वह संघर्षरत रहीं।

एबीवीपी के भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन तथा अन्ना हजारे जी के आन्दोलन में इनकी बहुत ही सक्रिय सहभागिता रहीं।

विकास यादव: सेक्रेटरी (बैलेट नं. 10)
विकास यादव सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वे ए. आर. एस. डी. कॉलेज में बी. ए. पोलिटिकल साइंस में अध्ययनरत हैं।

राधिका तंवर हत्या के विरोध में हुए आन्दोलन का नेतृत्व और साउथ कैंपस में यू-स्पेशल बसें चलाने तथा अन्य मुद्दों को लेकर विकास यादव सतत संघर्षरत रहे हैं।

एबीवीपी के साउथ दिल्ली विभाग प्रमुख रहते हुए भी वे बी. ए. द्वितीय वर्ष में 2nd टॉपर रहे।

विकास चौधरी: उपाध्यक्ष (बैलेट नं. 1)
विकास चौधरी रामलाल कॉलेज में बी. ए. पोलिटिकल साइंस के छात्र हैं।

शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ सतत संघर्ष करते हुए एक छात्र नेता के रूप में उन्होंने अपने आप को साबित किया।

विकास एबीवीपी के द्वारिका जिला के प्रमुख हैं। वह हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।

दीपक बंसल: संयुक्त सचिव (बैलेट नं. 1)
सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे पूर्वी दिल्ली में रहने वाले दीपक बंसल एम. ए. बुद्धिस्ट स्टडिज़ के छात्र हैं।

पूर्वी कैंपस की मांग तथा अन्य मुद्दों को लेकर एबीवीपी के आन्दोलन में भी दीपक बंसल की सक्रियता रही है।

दीपक पूर्वी दिल्ली विभाग के सह विभाग प्रमुख हैं। निवर्तमान डूसू में वह कल्चरल सेक्रेटरी भी रहे।

No comments:

Post a Comment