STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Saturday, September 10, 2011

चार में से तीन सीटों पर विद्यार्थी परिषद का कब्जा


            डुसू चुनाव :  भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का एबीवीपी को समर्थन

नई दिल्ली, 10 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत का डंका बजाया है। छात्रसंघ के चार पदों में से तीन पदों पर एबीवीपी और एकमात्र पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है। चुनावी नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि युवा किस हद तक कांग्रेसी नीतियों से खफा थे कि उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में भी उसकी पार्टी एनएसयूआई को ज्यादा भाव नहीं दिया। 

एबीवीपी ने उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह-सचिव पदों पर जीत दर्ज की तो अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई जीत हासिल करने में सफल रही। अध्यक्ष पर एनएसयूआई के अजय चिकारा 2362 मत के अन्तर से चुनव जीत गये। एनएसयूआई के अजय चिकारा को 11,164 वोट मिले, वहीं उनके खिलाफ एबीवीपी की उम्मीद्वार नेहा सिंह को 8802 वोट मिले। 

उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विकास चौधरी ने एनएसयूआई के भूपेंद्र चौधारी को 3780 मतों के अंतर से हराया। विकास को 11,855 और भूपेंद्र को 8075 वोट मिले। जबकि सचिव यानि जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी एबीवीपी का कब्जा रहा। एबीवीपी प्रत्याशी विकास यादव ने एनएसयूआई की अनुभवी उम्मीदवार पराग शर्मा को 2291 मतों से मात दी। विकास को जहा 8,365 मत मिले वहीं पराग मात्र 6074 वोटों का ही विश्वास जीत सकी। सह-सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) पद पर एबीवीपी के दीपक बंसल ने 2105 मतों के अंतर से आशीष चौधरी को पराजित किया। दीपक को 8,404 और आशीष को 6,299 वोट मिले। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत पर युवाओं को बधाई देते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलिंद मराठे ने कहा कि यह अभी शुरूआत है। युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो संकल्प दिखाया है उसी का नतीजा है कि एबीवीपी ने जीत हासिल की है। ऐसे में अब एबीवीपी का कर्त्तव्य बनता है कि पहले से चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को और तेज करना होगा।

छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की जीत पर एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश दत्त ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव से छात्र हितों के मुद्‌दों को लेकर संघर्षरत रही है। यह जीत भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के जनाक्रोंश को जताती है। उन्होंने कहा, "हम छात्रसंघ के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु सदैव कार्यरत रहेंगे।"