STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Sunday, July 22, 2012

भारत के अमर क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद ने आज जन्म लिया था. भारतीय क्रान्तिकारी आन्दोलन की वह एक अनुपम और अद्वितीय विभूति हैं. भगत सिंह के साथ मिलकर चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत कि नीव हिला दी. चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही यह प्रण किया था कि वह कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे. इसी प्रण को निभाते हुए उन्होंने लड़ाई में बची आखरी गोली खुद को को मार ली थी .भारत के सच्चे हीरो को हमारा नमन!!