STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Tuesday, September 6, 2011

एनएसयूआई प्रत्याशी पराग शर्मा का रद्द हो नामांकन - विकास यादव


नई दिल्ली, 06 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई प्रत्याशी पराग शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है। एबीवीपी पैनल के सचिव पद के प्रत्याशी विकास यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पराग शर्मा का नामांकन विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन करने के आधार पर अविलंब रद्द किया जाये। विदित हो कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ नियमों के अनुसार अगर कोई भी प्रत्याशी सात वर्ष से जादा समय तक विश्वविद्यालय में छात्र रहा है तो वह चुनाव नहीं लड सकता। 

विकास यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के बाद एनएसयूआई से सचिव पद की प्रत्याशी पराग शर्मा के फार्म को सही तरीके से जांच नहीं की। उन्होंने कहा कि पराग शर्मा की चुनाव लड़ने की पात्रता विश्वविद्यालय नियमों के अनुरूप नहीं है, सिर्फ कांग्रेस नेताओं के दबाव में विश्वविद्यालय प्रशासन उनको चुनाव लड़ने की अनुमति दी है। 

एबीवीपी ने कहा है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब पराग शर्मा का नामांकन रद्द नही करता है तो हम न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जारी किया स्टूडेंट चार्टर

नई दिल्ली, 06 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2011 के लिये मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्टूडेंट चार्टर जारी कर दिया है। एबीवीपी ने अपने स्टूडेंट चार्टर में भ्रष्टाचार के साथ-साथ विश्वविद्यालय में नये कैंपस की मांग को प्रमुखता दी है। एबीवीपी का यह स्टूडेंट चार्टर कैंपस में छात्रों से निजी एवं सोशल नेटविर्कंग साइट्स पर सम्पर्क कर तैयार किया गया है, जिसमें उनकी समस्याओं के समाधान को सर्वोपरि रखते हुए विश्विवद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किये जाने की बात कही गयी है। 
एबीवीपी ने स्टूडेंट चार्टर में नये कालेजों की मांग को प्रमुखता देते हुए कहा है कि दिल्ली विश्विवद्यालय में 1,85,000 से ज्यादा छात्र 54,516 सीटों पर प्रवेश की आकांक्षा से फार्म भरते हैं, लेकिन सीटों की कमी और हाई कट आफ लिस्ट के कारण उन्हें निराशा झेलनी पड़ती है। ऐसे में सभी को प्रवेश का अधिकार मिले इसके लिए नये कालेजों केा खोले जाने की जरूरत है। 
शिक्षण के साथ ही नये कालेज परिसरों की मांग को भी एबीवीपी ने अपने स्टूडेंट चार्टर में उठाया है। पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की स्थापना के साथ पूर्वी परिसर में लॅा संकाय स्थापित करने की भी मांग की गयी है। छात्रों के लिए डीटीसी की यू-स्पेशल बढाने तथा दिल्ली मेंट्रो और मेट्रो फीडर बसों के किराये में रिआयत दिये जाने की मांग को प्रमुखता से शामिल किया गया है। साथ ही उत्तरी और दक्षिणी परिसरों के लिए शटल बस सेवा के परिचालन को इस चार्टर में जोडा गया है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद ने स्टूडेंट चार्जर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला कालेजों में छात्रावास की सुविधा मुहैया कराये जाने के मुद्दे को उठाया जायेगा। 
इससे इतर परिसर को सुरक्षित और निर्भीक बनाने की दिशा में हफ्ते के 24 घंटे हेल्पलाइन की मांग और छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार कराने के लिए विभिन्न कालेज और विश्वविद्यालय परिसरों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किये जाने की बात कही है। इसके साथ ही राष्ट्मंडल खेलों के दौरान विश्वविद्यालय कैंपस में बनाये गये स्टेडियम को आम छात्रों के लिये खोलने और नार्थ कैंपस में अधिक क्षमता वाले आडिटोरियम बनाये जाने की मांग को स्टूडेंट चार्टर में शामिल किया गया है।
एबीवीपी के स्टूडेंट चार्टर में शिक्षा व्यवस्था व छात्रों की समस्याओं के समाधान और छात्रवृति आदि के साथ कालेज व्यवस्था के लिए उचित प्रावधानों को लेकर अपनी कटिबद्धता दर्शाई है। जिसमें परीक्षा सुधार के तहत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया की विसंगतियों को दूर करने का प्रयत्न किया जायेगा। साथ ही परीक्षा में प्रथम पांच स्थान हासिल करने वाले छात्रों के नाम व अंको के साथ उनकी उत्तर पुस्तिका को ऑनलाइन अपलोड किये जाने की भी मांग की जायेगी। पुस्तकालयों की सुविधा को और बेहतर करने के लिहाज से दिल्ली विश्वविद्यालयों सभी पुस्तकालयों को आपस में जोड़ने की मांग को भी अधिकारियों के सामने रखा जायेगा। इन सबके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय की नियोजन सेल को प्रभावी, अर्थपूर्ण और रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम किया जायेगा। इसके लिए उद्योग-संस्थानों से संवाद प्रक्रिया और बढ़ाने के लिए प्रयास होगा। 

Salient features of ABVP Students’ Charter for DUSU Elections 2011


1. Open New Colleges
• More than 1, 85,000 students aspire for around 54,516 seats in Delhi University. This scarcity of seats leaves more than 1 lakh students deprived of an opportunity to study in this prestigious University. If money lost in the CWG scam was properly utilized then we could have seen a number of new colleges in Delhi University.

2. New professional and job oriented courses with affordable fees
• Students who want to pursue professional and vocational courses are left with empty hands since presence of such courses is negligible in Colleges of DU. In wake of this students are opting for private institutes which charge exorbitantly high fees.

• ABVP believes this is sheer indirect commercialization of education i.e. a manifestation of corruption in education. ABVP led Union would demand University administration to open new professional courses like Animation, Retail management, Public Relations, Travel and Tourism, Performing Arts, Information Technology, Bio Technology, Business and Economics at affordable fee.

3. Demand for East and West Campuses
• We demand that facilities provided by all the colleges should be uniform and administration should be decentralized. So we would struggle for the establishment of East and West Campuses and also demand for a Law Faculty at the East campus.

4. Transportation
• We would fight for getting Student Concession Pass in Delhi Metro with Metro feeder buses across the campuses. We would continue our struggle to increase the services of DTC U-Special buses.

• We would try to provide the shuttle buses between North and South Campuses.

5. Hostel Facilities
• We would demand mandatory hostel facilities for Girls’ Colleges considering the security aspect of the female students.

6.Scholarship
• We would demand to link scholarship with price index.

• We would demand for establishment of “Economic Assistance Committee” to manage a link between Industry-Student-NGO in order to provide assistance to economically-weak students.

7. Secure and Fear-Free Campus
• We would continue with our demand to make North Campus a closed and compact campus.

• We would demand for a 24x7 helpline for students.

• To make girl students more self confident we would organize self-defense Training Camps in various colleges and university campus.

8. Examination Reforms
• We would try to do away with the anomalies in the University’s Internal Assessment Procedure.

• We would demand from the authorities to upload the answer-sheets of top 5 rankers online.

9. Educational Infrastructure
• We would demand to inter-link all the libraries of Delhi University.

• We would demand the University libraries to remain open 24x7

10. Placement Cell
• We would work towards making the Placement Cell of Delhi University - effective, meaningful and job-oriented. We would strive hard to increase Industry-Institute interactions.  

Student Charter : 2011-12


Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
Delhi University Students’ Union Election 2011
Student Charter : 2011-12
Friends,
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) since its inception has believed that a student is not just a citizen of tomorrow but a citizen of today. This becomes more evident in the contemporary context of the problems that are being faced by our nation and the role of the students to tackle them cannot be undermined. Problems like corruption, terrorism, Maoist violence and commercialization of education clearly indicate that students should come forward and take action to counter them.

 ABVP is working in the field of education with a wider vision of National Reconstruction. The ABVP has been active on various campuses across the country. Through agitations and other constructive activities ABVP has been continuously sensitizing the student community on various threats posed to our national unity.
ABVP considers Delhi University to be one of the most important centers of student activities. ABVP reiterates its position of neither compromising with national interest nor with the aspirations and interests of the student community at any cost. At a time when opportunistic and totalitarian forces are conspiring to destabilize and jeopardize the national integrity and democratic ethos of India, the role of ABVP becomes crucial to thwart their ulterior designs.

Delhi University Students’ Union (DUSU) election 2011-12 is taking place amidst acute national crisis, which is systemic as well as ideological. In such a critical situation when various groups are hankering for their share of the pie by sacrificing national interests; by voting ABVP the student community of Delhi University would strengthen the nationalist spirit. ABVP led Union will stand for selfless dedication to India that is Bharat, its unity and integrity.

Delhi University is one of the premier educational hub of this country. Therefore students’ union election is considered to be very important. The organization which is contesting against ABVP is the student wing of the party which is heading the governments, both at centre and state. Both these governments and their heads are facing corruption charges. If the main organization is so involved in corruption then there is little left to the imagination of the kind of student leaders they would be producing.

From time to time, ABVP led students’ Union has consistently tried to raise the concerns of student community at each and every level.  However, there are still various issues which demand more attention and prompt response from student leadership.

•              In last 12 years not a single new college was opened in Delhi University.
•              There is unavailability of professional courses in colleges of Delhi University which is compelling student community to take admission in private institutions coughing up large amounts of money due to their exorbitantly high fee structure.
•              Due to lack of hostel facilities on the campus, the nonresident students have been facing a plethora of problems.
•              Students are also facing academic problems due to anomalies in University’s Internal Assessment Scheme.
•              Safety and security of female students remains a big concern.
•              Students of Delhi University are yet to get Metro Rail Concession for their day to day travel.
 ABVP has over 42 years of glorious and successful history of its presence on this campus and earnestly believes that once again students of this campus will give their mandate to the candidates of ABVP and pose their faith in us. We commit ourselves to give the students of Delhi University good and honest representation of their voices. If elected, we believe that our candidates would
    live up to the expectations of the student community of this campus
    raise their issues and concerns
    strive hard to get their problems solved
What an ABVP-led Union will stand for:

1.   Open New Colleges
•              It is now a well known fact that not a single new college was opened in Delhi University in the last 12 years. More than 1,85,000 students aspire for around 54,516 seats in Delhi University. This scarcity of seats leaves more than 1 lakh students deprived of an opportunity to study in this prestigious University.
In the last couple of years alone this country has seen scams worth 1 lakh 76 thousand crore (2G scam) and 70 thousand crore (CWG scam). The present governments at centre and state level i.e. the parent body of NSUI is directly involved in these scams. If this money was properly utilized then we could have seen number of new colleges in Delhi University.

ABVP led Union would demand for more seats and colleges in different parts of Delhi.  

2.   Job oriented Courses with Affordable Fee Structure
•              In the changing scenario, more professional and job oriented courses are needed with affordable fee structure, but it has been seen that Delhi University is not coming up with new courses.  ABVP led Union would demand the University administration to open new professional courses like Animation, Retail management, Public Relations, Travel and Tourism, Performing Arts, Information Technology, Bio Technology, Business and Economics with an affordable fee structure.

3.   Demand for East and West Campus
•              We demand that facilities provided by all the colleges should be uniform and administration should be decentralized. So we would struggle for the establishment of East and West Campuses and also demand for a Law Faculty at the East campus would be placed.

4.   Educational Infrastructure and other issues
•              We would continue to raise its earlier demand to spend 10% of the total amount of central budget on Education.
•              We would also demand to provide free internet facility (Wi-Fi) to the each and every department and University hostels.
•              We would demand to introduce evening classes in every college of the university so that more and more students can avail the facilities of this prestigious university.
•              We would demand to arrange U-Special buses and Generators for the evening classes.
•              We would demand to increase the number of beds in the university health centre.
•              We would demand to inter-link all the libraries of Delhi University.
•              We would demand the University libraries to remain open 24x7
•              A great number of students belong to Hindi heartland. They feel problem with unavailability of books and other study materials in Hindi. ABVP would demand to arrange all the study material and books in Hindi.
•              We would demand the University administration to provide for a special department to provide assistance to DU students coming from various parts of country. We demand that the stadium made during Common Wealth Games should be open for common students.
•              We demand that there should be a large capacity auditorium in the north campus.
•              There should be more equipments and lab-technicians in science laboratories.
•              University should open new subsidized rate canteens in north and south campus.
•              We would demand for setting up of Coordination Committee of Private Hostel owners, Land Lords and Students.

5.   Fee Structure
•              The ABVP is of the opinion that there should be uniformity in fee structure in all the DU colleges. Various aspects of fee structure of the university would be analyzed to make it logical and affordable.

6.   Reforms in Admission Process
•              We would demand from the authorities to make admissions through sports, cultural and other quotas more transparent.

7.   Fill vacant Seats
•              We would also try to get the vacant OBC seats in various colleges filled.

8.   Examination Reforms
•              We demand time bound declaration of examination results
•              A demand will be placed to make an academic calendar of the whole year and make it available to students on DU website.
•              We would demand from the authorities to upload the answer-sheets of top 5 rankers online.
9.   Internal Assessment
•              We would try to do away with the anomalies in the University’s Internal Assessment Procedure.

10.  Transportation
•              We would fight for getting student concession Pass in Delhi Metro & Metro feeder buses.
•              We would continue our struggle to increase the services of DTC U-Special buses.
•              We would also struggle to reduce the student fare of DTC buses and demand for better connectivity of NCR with the different colleges of Delhi University.
•              We would demand shuttle bus services between North and South Campus.

11.   Hostel Facility
•              In the last few years, the Number of students has increased many folds but number of hostels hasn’t increased in the same proportion. ABVP would pressurize University administration to plan for new hostels and to ensure maintenance and up gradation of existing hostels.
•              We would demand mandatory hostel facilities for Girls’ Colleges considering the security aspect of the female students.

12.  Scholarship
•              We would work for the increment in scholarships and demand to link scholarship with price index.
•              We would also struggle for uniformity in scholarships to SC/ST/PH students irrespective of the state they come from.
•              We would demand for establishment of “Economic Assistance Committee” to manage a link between Industry-Student-NGOs in order to provide assistance to economically-weak students.

13.  Secure and Fear-Free Campus
•              ABVP led a successful movement for the safety of girl students after the murder of Radhika Tanwar, a student of South Campus. To make female students more self confident we would organise self-defense Training Camps in various colleges and university campus.
•              We would continue with our demand to make North Campus a closed and compact campus.
•              We would demand for a 24x7 helpline for students.

14.  Placement Cell
•              We would work towards making the Placement Cell of Delhi University - effective, meaningful and job-oriented. We would strive hard to increase Industry-Institute interaction. 

We promise that ABVP led DUSU would pursue the aforementioned agenda and will always work for a good, academic and secure environment which provides for creative & constructive student activism on the campus.

We promise that we would consistently struggle till our demands of providing better facilities to the students’ community is not met completely, in order to keep in place the culture of healthy academic environment.
The ABVP is totally aware and concerned about its responsibilities and duties towards the students and youth of this great nation. So it promises that through DUSU it would work for their best and try to live up to their expectations. We call upon the student community of Delhi University to take active participation in the forthcoming DUSU elections and wholeheartedly support and elect the ABVP’s candidates.

BHARAT MATA KI JAI
VANDE MATRAM

डुसू- 2011 चुनाव हेतु एबीवीपी ‘स्टूडेन्ट चार्टर’ के मुख्य बिंदु

1. नये कालेज खोलना

दिल्ली विश्वविद्यालय में 1,85,000 से ज्यादा छात्र लगभग 54,516 सीटों में प्रवेश की आकांक्षा रखते हैं। सीटों की कमी के कारण एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढ़ने के अवसर से वंचित रह जाते हैं। यदि राष्ट्मंडल खेल में हुए घोटाले के धन का ठीक से प्रयोग किया गया होता तो दिल्ली विश्वविद्यालय में कई नए कॉलेज खुल गए होते।

2. उचित शुल्क के साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रम

बदलते परिदृश्य में वहन करने योग्य (उचित) फीस के साथ अधिक से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और रोजगारपरक कोर्स की जरूरत है। लेकिन यह देखा जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में नए कोर्स नहीं आ रहे हैं। एबीवीपी के नेतृत्व वाला छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाकर अधिक से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम खुलवाने का प्रयास करेगा।

3. पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की मांग

हम सभी कॉलेजों द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के समान होने और प्रशासन के विकेंद्रीकृत होने की मांग करते हैं। इसलिए हम पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की स्थापना के लिए संघर्ष करेंगे और मांग करेंगे कि पूर्वी परिसर में लॉ संकाय स्थापित किए जाए।

4. परिवहन

दिल्ली मेट्रो और मेट्रो फीडर बसों के किराए में छात्र-छात्राओं को छूट दिलाने के लिए तथा डीटीसी की यू-स्पेशल बसों की सेवाएं बढ़ाने के लिए हम प्रयास करेंगे। साथ ही हम उत्तरी और दक्षिणी परिसरों के लिए शटल बस सेवा की भी मांग करेंगे।

5. छात्रावास सुविधा

हम छात्राओं की सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए महिला कॉलेजों के लिए छात्रावास सुविधा जरूरी करने की मांग करेंगे।

6. छात्रवृत्ति

हम छात्रवृत्ति बढ़ाने के लिए काम करेंगे और इसे मूल्य सूचकांक से जोड़ने की मांग करेंगे।

साथ ही हम एससी, एसटी, पीएच स्टूडेंट्स के लिए छात्रवृत्ति में समानता के लिए संघर्ष करेंगे भले ही किसी भी राज्य से आते हों।

हम 'आर्थिक मदद समिति' की स्थापना की मांग करेंगे ताकि आर्थिक रूप से 
कमजोर छात्रों की सहायता के लिए उद्योग-छात्र-एनजीओ के बीच जुड़ाव हो।

7. सुरक्षित और निर्भीक परिसर

हम उत्तरी परिसर को सुरक्षित और निर्भीक परिसर बनाने की अपनी मांग जारी रखेंगे।

हम छात्र-छात्राओं के लिए हफ्ते में सात दिन 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन की मांग करेंगे।

छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार करने के लिए हम विभिन्न कॉलेज परिसरों और विश्वविद्यालय परिसर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे।

8. परीक्षा सुधार

हम विश्वविद्यालय की आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया में विसंगतियों को दूर करने का प्रयत्न करेंगे।

हम विश्वविद्यालय अधिकारियों से प्रथम 5 स्थान हासिल करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन अपलोड करने की मांग करेंगे।

9. शैक्षिक सुविधायें

हम दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी पुस्तकालयों को आपस में जोड़ने की मांग करेंगे।
हम हफ्ते के सात दिन 24 घंटे विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों को खुला रखने की मांग करेंगे।

10. नियोजन सेल 'प्लेसमेंट सेल'

हम दिल्ली विश्वविद्यालय की नियोजन सेल को प्रभावी, अर्थपूर्ण और रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम करेंगे। हम उद्योग-संस्थान का संवाद बढ़ाने के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे।

स्टूडेन्ट चार्टर: 2011-12


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्  
दिल्ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2011

स्टूडेन्ट चार्टर: 2011-12  

मित्रों,

अपने आंरभकाल से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विश्वास किया है कि एक छात्र सिर्फ आने वाले कल का नागरिक नहीं है बल्कि आज का नागरिक है। यह आधुनिक समस्याओं के संदर्भ में और स्पष्ट हो जाता है जिसका हमारा देश सामना कर रहा है और इन समस्याओं से निपटने में छात्रों की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सली हिंसा और शिक्षा के व्यावसायीकरण जैसी समस्याएं साफ इंगित करती हैं कि छात्रों को आगे आकर इन समस्याओं से निपटना चाहिए।

एबीवीपी शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की व्यापक दूरदर्शिता के साथ काम कर रहा है। एबीवीपी देश के एक कोने से दूसरे कोने तक कई कॉलेज परिसरों में सक्रिय रहा है। आंदोलनों और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा एबीवीपी हमारी राष्ट्रीय एकता के लिए पेश किए जा रहे खतरों पर छात्र समुदाय की संवेदनाओं को जगा रहा है।

एबीवीपी, दिल्ली विश्वविद्यालय को छात्रों की गतिविधियों के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक मानता है। एबीवीपी राष्ट्रीय हितों और छात्र समुदाय की आकांक्षाओं और हितों से समझौता न करने के अपने विचार को दोहराता है। एक ऐसे समय जब अवसरवादी और सर्वाधिकारवादी ताकतें राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक प्रकृति को अस्थिर करने और खतरे में डालने की षड्यंत्र कर रही हैं तो एबीवीपी की भूमिका उनके परोक्ष कार्यों को रोकने में निर्णायक हो जाती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2011-12 तीव्र राष्ट्रीय संकट के बीच हो रहे हैं, जो वैचारिक और विचारधारा से संबंधित हैं। ऐसी निर्णायक स्थिति में जब कई समूह अपने हिस्से पाने की तीव्र इच्छा में राष्ट्रीय हितों का बलिदान कर रहे हैं तो एबीवीपी को मतदान करके दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र समुदाय राष्ट्रीय भावना को मजबूत करेगा। एबीवीपी की अगुवाई में छात्र संघ इंडिया उसकी एकता और अखंडता के स्वार्थरहित समर्पण देगा, जो भारत है।

दिल्ली विश्वविद्यालय देश में शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है। इसलिए छात्र संघ चुनाव को अति महत्‍वपूर्ण माना जाता है। एबीवीपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाला संगठन केंद्र और राज्यों में कई सरकारों को चला रही पार्टी की छात्र शाखा है। ये दोनों सरकारें और उनके मुखिया भ्रष्टाचार के आरोपों को सामना कर रहे हैं। यदि मुख्य संगठन इस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है तो इस कल्पना के लिए काफी कम जगह रह जाती है कि वे किस तरह के छात्र नेता बना रहे होंगे।

समय-समय पर एबीवीपी की अगुवाई में छात्र संगठनों ने लगातार छात्र समुदाय की चिंताओं और प्रत्येक और हर स्तर पर उठाया है। हालांकि अब भी कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर छात्रों के नेतृत्व की ओर से ज्यादा ध्यान दिए जाने और तुरंत उत्तर देने की जरूरत है।

ऽ    दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले 12 वर्षों में एक भी नया कॉलेज नहीं खोला गया है।
ऽ    दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पेशेवर पाठ्यक्रमों की अनुपलब्धता है जो छात्रों को निजी संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए मजबूर कर रही है और ऊंची फीस के ढांचे के कारण छात्रों को ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है।
ऽ    परिसरों में छात्रों के लिए छात्रावासों की सुविधा की कमी के कारण दिल्ली से बाहर के छात्र काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
ऽ    विश्वविद्यालय की अंदरूनी मूल्यांकन पद्धति में असंगति के कारण छात्र पढ़ाई संबंधी समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं।
ऽ    महिला छात्राओं की सुरक्षा एक बड़ी चिंता बनी हुई है।
ऽ    दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को मेट्रो रेल में रोजाना यात्रा के लिए अब तक किराए में छूट नहीं मिली है।

इस परिसर में पिछले 42 वर्षों में एबीवीपी का गौरवशाली और सफल इतिहास रहा है और उसे दृढ़ विश्वास है कि इस परिसर के छात्र-छात्राएं एक बार फिर एबीवीपी के प्रत्याशियों को जनादेश देंगे और उसमें अपना विश्वास व्यक्त करेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की आवाज को अच्छा और ईमानदार प्रतिनिधित्व देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यदि चुने जाते हैं तो हम भरोसा करते हैं कि हमारे प्रत्याशी करेंगे:

     परिसर के छात्र समुदाय की आशाओं को पूरा करना
     उनके मुद्दे और चिंताओं को उठाना
     उनकी समस्या सुलझवाने के लिए कड़ा संघर्ष करना

एबीवीपी की अगुवाई में छात्र संघ क्या करेगा:

1.     नए कॉलेज खोलना
ऽ    यह एक सर्वविदित तथ्य है कि पिछले 12 वर्षों में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक भी नया कॉलेज नहीं खोला गया है। 1,85,000 से ज्यादा छात्र लगभग 54,518 सीटों में प्रवेश की आकांक्षा रखते हैं। सीटों की कमी के कारण एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढ़ने के अवसर से वंचित रह जाते हैं।

बीते कुछ सालों में इस देश ने अकेले 1 लाख 76 हजार करोड़ (2जी घोटाला) और 70 हजार करोड़ (कॉमनवेल्थ घोटाला) के घोटाले देखे हैं। एनएसयूआई का पितृ संगठन, केंद्र और राज्य सरकारें इन घोटालों में स्पष्ट रूप से शामिल रही हैं। यदि इस धन का ठीक से प्रयोग किया गया होता तो दिल्ली विश्वविद्यालय में कई नए कॉलेज खुल गए होते।

एबीवीपी की अगुवाई में छात्र संघ दिल्ली के भिन्न-भिन्न हिस्सों में अधिक सीटों और कॉलेजों की मांग करेगा।

2.     उचित शुल्क के साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रम
ऽ    बदलते परिदृश्य में वहन करने योग्य (उचित) फीस के साथ अधिक से अधिक पेशेवर पाठ्यक्रमों और रोजगारपरक कोर्स की जरूरत है। लेकिन यह देखा जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में नए कोर्स नहीं आ रहे हैं। एबीवीपी की अगुवाई में छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन से एनिमेशन, रिटेल मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन, ट्रैवल एंड टूरिज्म, परफॉर्मिंग आर्ट्स, सूचना तकनीक, बायो तकनीक, व्यापार और अर्थशास्त्र जैसे पेशेवर कोर्स शुरू करने की मांग करेगा।


3. पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की मांग
ऽ    हम सभी कॉलेजों द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के समान होने और प्रशासन के विकेंद्रीकृत होने की मांग करते हैं। इसलिए हम पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की स्थापना के लिए संघर्ष करेंगे और मांग करेंगे कि पूर्वी परिसर में लॉ संकाय स्थापित किए जाए।

4.     शैक्षिक मूलभूत ढांचा और अन्य मुद्दे
ऽ    हम केंद्रीय बजट की कुल राशि का 10 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की पुरानी मांग को जारी रखेंगे।
ऽ    हम परीक्षा परिणामों के समय सीमा के भीतर घोषित होने की मांग करेंगे।
ऽ    हम हर विभाग और विश्वविद्यालय छात्रावासों में निशुल्क इंटरनेट सुविधा (वाई-फाई) उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।
ऽ    हम प्रत्येक कॉलेज में सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू करने की मांग करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित विश्ववविद्यालय की सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
ऽ    हम सांध्यकालीन कक्षाओं के लिए यू-स्पेशल बसों और जेनरेटरों के इंतजाम की मांग करेंगे।
ऽ    हम विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की मांग करेंगे।
ऽ    हम दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी पुस्तकालयों को आपस में जोड़ने की मांग करेंगे।
ऽ    हम हफ्ते के सात दिन 24 घंटे विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों को खुला रखने की मांग करेंगे।
ऽ    काफी छात्र हिंदी हृदयप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे हिंदी की किताबों और अन्य पाठ्य सामग्री की अनुपलब्धता की समस्या महसूस करते हैं। एबीवीपी सभी किताबों और पाठ्य सामग्री की हिंदी में व्यवस्था करने की मांग करेगी।
ऽ    हम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करेंगे कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्र-छात्राओं को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष विभाग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
ऽ    हम निजी छात्रावास मालिकों, मकान मालिकों और छात्र-छात्राओं के बीच समन्वय के लिए एक समन्वय समिति बनाने की मांग करेंगे।
ऽ    हम राष्ट्मंडल खेल के दौरान विश्वविद्यालय में बने स्टेडियम को आम छात्रों के लिये खोलने की मांग करेंगे।
ऽ    हम नार्थ कैंपस में बडी क्षमता वाले आडिटोरियम बनाने की मांग करेंगे।
ऽ    साइंस लैब में नये उपकरणों के साथ-साथ लैब टेकनीशियनों की संख्या बढाने की मांग करते हैं।
ऽ    नार्थ और साउथ कैंपस में कम रेट वाले कैंटीन खोले जाये।

5. शुल्क संरचना
ऽ    एबीवीपी की राय है कि डीयू के सभी कॉलेजों की फीस में समानता होनी चाहिए। फीस ढांचे के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण कर इसे तार्किक और वहन करने योग्य बनाया जाएगा।

6. प्रवेश प्रक्रिया में सुधार
ऽ    हम अधिकारियों से मांग करेंगे कि खेल, सांस्कृतिक और अन्य कोटा में प्रवेश को ज्यादा पारदर्शी बनाया जाए।

7. खाली सीटें भरो
ऽ    हम विभिन्न कॉलेजों में रिक्त ओबीसी सीटों को भरवाने की कोशिश करेंगे।

8.     पढ़ाई और परीक्षा सुधार
ऽ    पूरे साल के शैक्षिक कलैंडर बनाने और इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर छात्रों को उपलब्ध कराने की मांग रखी जाएगी। हम विश्वविद्यालय अधिकारियों से प्रथम 5 स्थान हासिल करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन अपलोड करने की मांग करेंगे।

9.    आंतरिक मूल्यांकन
ऽ    हम विश्वविद्यालय की आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया में विसंगतियों को दूर करने का प्रयत्न करेंगे।

10.   परिवहन
ऽ    दिल्ली मेट्रो और मेट्रो फीडर बसों के किराए में छात्र-छात्राओं को छूट दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।
ऽ    डीटीसी की यू-स्पेशल बसों की सेवाएं बढ़ाने के लिए हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
ऽ    हम डीटीसी बसों में छात्र-छात्राओं के लिए किराया कम करने की मांग और एनसीआर के अलग-अलग कॉलेजों से दिल्ली विश्वविद्यालय की कनेक्टिविटी के लिए संघर्ष करेंगे।
ऽ    हम उत्तरी और दक्षिणी परिसरों के लिए शटल बस सेवा की मांग करेंगे।

11.    छात्रावास सुविधा
ऽ    बीते कुछ सालों में छात्रों की संख्या तो कई गुना बढ़ गई है लेकिन इसके अनुपात में छात्रावासों की संख्या नहीं बढ़ी है। एबीवीपी विश्वविद्यालय प्रशासन पर नए छात्रावासों की योजना तैयार करने और पहले से चल रहे छात्रावासों के रखरखाव और उच्चीकरण के लिए दबाव डालेगा।
ऽ    हम छात्राओं की सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए महिला कॉलेजों के लिए छात्रावास सुविधा जरूरी करने की मांग करेंगे।

12.    छात्रवृत्ति
ऽ    हम छात्रवृत्ति बढ़ाने के लिए काम करेंगे और इसे मूल्य सूचकांक से जोड़ने की मांग करेंगे।
ऽ    हम एससी, एसटी, पीएच स्टूडेंट्स के लिए छात्रवृत्ति में समानता के लिए संघर्ष करेंगे भले ही किसी भी राज्य से आते हों।
ऽ    हम 'आर्थिक मदद समिति' की स्थापना की मांग करेंगे ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए उद्योग-छात्र-एनजीओ के बीच जुड़ाव हो। 

13.    सुरक्षित और निर्भीक परिसर
ऽ    दक्षिणी परिसर की छात्रा, राधिका तंवर की हत्या के बाद एबीवीपी ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए सफल अभियान का नेतृत्व किया है। छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार करने के लिए हम विभिन्न कॉलेज परिसरों और विश्वविद्यालय परिसर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे।
ऽ    हम उत्तरी परिसर को सुरक्षित एवं निर्भीक परिसर बनाने की अपनी मांग जारी रखेंगे।
ऽ    हम छात्र-छात्राओं के लिए हफ्ते में सात दिन 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन की मांग करेंगे।

14.   नियोजन सेल
ऽ    हम दिल्ली विश्वविद्यालय की नियोजन सेल को प्रभावी, अर्थपूर्ण और रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम करेंगे। हम उद्योग-संस्थान का संवाद बढ़ाने के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे।

हम वादा करते हैं कि एबीवीपी के नेतृत्व में डूसू उपरोक्त एजेंडे का पालन करेगा और हमेशा अच्छे, शैक्षिक और सुरक्षित वातावरण के लिए काम करेगा जो परिसर में रचनात्मक और निर्माणशील गतिविधियों के लिए सक्रियता प्रदान करता है।

हम वादा करते हैं कि स्वस्थ शैक्षिक वातावरण बनाए रखने के लिए और छात्र समुदाय को बढ़िया सुविधाएं प्रदान न किए जाने तक लगातार संघर्ष करेंगे।

एबीवीपी इस महान देश के युवाओं और छात्रों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और दायित्वों के लिए पूरी तरह जागरूक और चिंतित है। इसलिए यह वादा करते हैं कि डूसू के द्वारा सर्वश्रेष्ठ किया जाएगा और आशाओं को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। हम दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र समुदाय का आह्वान करते हैं कि वे आगामी डूसू चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएं और पूरे दिल से एबीवीपी के प्रत्याशियों को समर्थन देकर चुनें।


भारत माता की जय
वंदे मातरम