STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Sunday, September 4, 2011

ABVP Campaigned Through Hostels and Public Meetings


Not opening a single college in last 12 years in DU shows Congress Government’s indifferent approach towards education – Neha Singh

New  Delhi 4 September - ABVP being a single holiday in DUSU campaign period on Sunday ABVP Panel campaigned in university  hostels and different areas by organizing public meetings.

ABVP presidential candidate Neha Singh and Secretary candidate Vikas Yadav today went to Mansarover, Jubilee, Gwayer, Kothari, P.G. Mens hostel, VKRV hostel, P.G. Womens , ISH hostel and Miranda hostel and appealed students personally to support  ABVP’s DUSU Panel .

On the other hand Vikas Chaudhary, ABVP’s Vice Presidential candidate and candidate for Joint Secretary Deepak Bansal campaigned in hostels of SRCC, Ramjas, Hindu, KMC and Hansraj college.

In the evening session these student leaders addressed public meetings in different parts of Delhi. Neha Singh in Mukherjee Nagar, Vikas Yadav in Malviya Nagar, Vikas Chaudhary in Najafgarh and Deepak Bansal in Shahdara appealed to vote for ABVP’s Panel.

Neha Singh in Mukherjee Nagar told while addressing students that ABVP has always struggled for student centric issues and from time to time it has awakened autocratic administration of DU by its agitations. She also blamed Congress Government for its indifferent approach for not opening a single new college in last 12 years in DU.

In the public meeting in Najafgarh Vikas Chaudhary told commercialization of education is the biggest challenge and today’s youth is suffering from it. He reiterated ABVP’s policy to control commercialization and stressed for common fee structure in all colleges of DU so that poor and meritorious students will not be deprived from education.

हॉस्टलों और जनसभा के माध्यम से एबीवीपी ने किया छात्रों से संपर्क


गत 12 वर्षों में एक भी नये कालेज का न खुलना कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता - नेहा सिंह

नई दिल्ली, 04 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने आज ने आज विश्वविद्यालय कैंपसों के बंद रहने से हास्टल और पब्लिक मिटिंग कर अपना प्रचार अभियान चलाया। 

एबीवीपी पैनल के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नेहा सिंह और सचिव पद के विकास यादव ने दिल्ली वश्वविद्यालय के मानसरोवर, जुबली, ग्वायर, कोठारी, पीजी मेन्स हास्टल, वीकेआरवी हास्टल, पीजी वूमेंस, आईएसएच हास्टल और मिरान्डा आदि हास्टल में छात्रों से मिलकर अपने पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

वहीं एबीवीपी पैनल के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विकास चौधरी और सह सचिव पद के प्रत्याशी दीपक बंसल ने एसआरसीसी, रामजस, हिन्दू, केएनसी और हंसराज कालेज के हास्टलों में संपर्क कर अपने समर्थन मांगा। इसी क्रम में दोपहर बाद हुए एबीवीपी पैनल ने जनसंपर्क अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जनसभाओं का आयोजन किया। नेहा सिंह ने मुखर्जी नगर, विकास यादव ने मालवीय नगर, विकास चौधरी ने नजफगढ और दीपक बंसल ने यमुनापार व शाहदरा में जनसभा कर अपने पैनल के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। 

मुखर्जी नगर में छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए नेहा सिंह ने कहा कि एबीवीपी सदैव से ही छात्र हितों के मुद्दों पर संघर्षरत रही है और समय-समय पर अपने आंदोलनों के माध्यम से निरंकुश प्रशासन को जगाने का काम करती रही है। नेहा सिंह ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले  बारह वर्षों से एक भी कालेज नहीं खोला गया, वह कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। 

वहीं दूसरी तरफ नजफगढ में सभा को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार आज एक बडी समस्या के रूप में बनकर उभरा है जिससे समाज का हर युवा वर्ग पीडित है। शिक्षा के व्यापारीकरण पर रोक लगाने की बात रखते हुये विकास चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कालेजों में सामान्य शुल्क संरचना का मानक तय होना चाहिये जिससे गरीब और मेधावी छात्रों को शिक्षा से वचिंत न होना पडे।