STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Wednesday, September 7, 2011

Battle is not against NSUI but against corrupt Congress government - Neha Singh


New Delhi, 7 September: ABVP panel is receiving huge support in DUSU poll. Today when ABVP team comprising of presidential candidate Neha Singh and Secretary candidate Vikas Yadav reached Dayal Singh college, more than 200 students welcomed them and supported them in their fight against corruption. Neha Singh told that this year the battle is against corruption of Congress government & not against NSUI. She further added that we are receiving enormous support and ABVP panel will surely win on all the 4 seats. This team campaigned and appealed the student community to vote for ABVP panel in PGDAV, Aurobindo college and South campus of the university. ABVP Secretary candidate Vikas Yadav said that safety of girl student in south campus is a major issue. Last year after the tragic death of Radhika Tanwar, ABVP led DUSU forced the government to establish more police posts in this region but we feel that there is lot to be done and our panel will ensure for safety of students.
ABVP’s another team comprising of Vice President candidate Vikas Choudhary and Joint Secretary candidate Deepak Bansal campaigned in RLA, ARSD, Venky and Motilal college. Vikas Choudhary said that bad condition of canteens and water crisis is a major problem of South campus and we demand the administration that there should be a subsidized rate canteen in south campus and new water cooler should be installed in every college.  While campaigning in Dayal Singh, Aurbindo and PGDAV college Deepak Bansal said that connectivity of north and south campus is a major concern and ABVP demands that there should be shuttle bus service between the two campuses.

NSUI violating Lyngdoh norms - Rohit Chahal
ABVP today organized a street play against corruption in different colleges of north campus. The play happened at Vishwavidhyala metro station, Ramjas, Kirorimal, Hansraj and Hindu college. In this play the corruption done by congress government was exposed and ABVP appealed the student community to vote against corruption.

एबीवीपी ने तेज किया प्रचार अभियान

व्यक्तिगत संपर्क के साथ नुक्कड़ नाटक के जरिये किया प्रचार

नई दिल्ली, 07 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार उतना ही गति पकड़ता जा रहा है। कम समय में अधिकतम लोगों तक संपर्क करने के लिये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी जहां अलग-अलग ग्रुप में आज नार्थ और साउथ कैंपस के कालेजों में संपर्क कर रही हैं, वही नुक्कड नाटक के साथ-साथ सोशल नेटवर्किं साइटों के जरिये भी प्रचार में लगी रही।

आज सुबह एबीवीपी पैनल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नेहा सिंह और विकास यादव ने दयाल सिंह, पीजीडीएवी और अरविन्दो कालेज में छात्रों से संपर्क कर समर्थन की अपील की। दयाल सिंह कालेज में जब एबीवीपी का पैनल चुनाव प्रचार के लिये पहुंचा तो वहां लगभग दो सौ से अधिक छात्रों ने प्रत्याशियों का स्वागत फूल-मालाओं के साथ तिलक लगाकर किया। इसी क्रम में एबीवीपी पैनल के उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के प्रत्यासी विकास चौधरी व दीपक बंसल ने साउथ कैंपस के आरएलए, वेंकी, एआरएसडी और मोतीलाल कालेज में संपर्क किया। संपर्क अभियान के दौरान एबीवीपी प्रत्याशियों ने अपने मुद्दों से छात्रों को अवगत कराते हुए अपने पैनल के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की बात कही।

संपर्क अभियान के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया गया नुक्कड़-नाटक सबसे आकर्षक और चर्चा का विषय रहा। भ्रष्टाचार के विषय पर केन्द्र में सत्तासीन कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और दिल्ली सरकार के काले कारनामों की पोल खोलता नुक्कड़-नाटक हिन्दू, हंसराज, रामजस और किरोड़ीमल कालेज के साथ-साथ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

संपर्क अभियान में छात्रों को संबोधित करते हुए नेहा सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे राजनीतिक दल के छात्र संगठन के पास छात्र हितों के लिये कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिये केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक के सभी नेता व मंत्री अपने आका को खुश करने के लिये इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बनाते हुए अपनी सारी शक्ति झोंक रहे है। उन्होंने कहा कि डुसू चुनाव में जिस तरह सत्ता का दुरउपयोग कर एनएसयूआई चुनाव लड़ रहा है वह छात्र संघ की गरिमा को धूमिल करने वाला है। उन्होंने कहा कि अब इस चुनाव में एबीवीपी का सामना छात्र संगठन एनएसयूआई से नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी कांग्रेस से है।

इस दौरान विकास चौधरी ने कहा कि छात्र हितों को लेकर वर्ष भर कैंपस में संगठन की सक्रियता और छात्रों के समर्थन ने एबीवीपी पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने शैक्षिक समस्याओं के साथ-साथ कैटीन और पीने के पानी की समस्या से छात्रों को निजात दिलाने की बात कही। वहीं दीपक बंसल ने नार्थ और साउथ कैंपसों को जोड़ने के लिये शटल बस सेवा को प्रारंभ कराने की मांग रखी। 

आतंकी घटनाओं के लिये केन्द्र सरकार का ढीला रवैया जिम्मेदार - विकास यादव

नई दिल्ली। आज दिल्ली के उच्च न्यायालय परिषर में हुए बम विस्फोट की घटना की तीव्र निंदा करते हुए एबीवीपी के सचिव पद के  प्रत्याशी विकास यादव ने कहा कि देश में लगातार हो रही इन आतंकी घटनाओं के लिये वर्तमान केन्द्र सरकार का आतंकवाद के प्रति ढीला रवैया ही पूर्णतः जिम्मेदार है। आतंकवादियों को कडी सजा देने की जगह वर्तमान सरकार अपनी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की ओछी राजनीति को अधिक महत्व दे रही है। और देश की सुरक्षा के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने विस्फोट में मृत हुए नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने बताया कि आज व्लास्ट के उपरांत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने घायलों के लिये विभिन्न हास्पिटलों में रक्त दान किया।