STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Tuesday, September 6, 2011

डुसू- 2011 चुनाव हेतु एबीवीपी ‘स्टूडेन्ट चार्टर’ के मुख्य बिंदु

1. नये कालेज खोलना

दिल्ली विश्वविद्यालय में 1,85,000 से ज्यादा छात्र लगभग 54,516 सीटों में प्रवेश की आकांक्षा रखते हैं। सीटों की कमी के कारण एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढ़ने के अवसर से वंचित रह जाते हैं। यदि राष्ट्मंडल खेल में हुए घोटाले के धन का ठीक से प्रयोग किया गया होता तो दिल्ली विश्वविद्यालय में कई नए कॉलेज खुल गए होते।

2. उचित शुल्क के साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रम

बदलते परिदृश्य में वहन करने योग्य (उचित) फीस के साथ अधिक से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और रोजगारपरक कोर्स की जरूरत है। लेकिन यह देखा जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में नए कोर्स नहीं आ रहे हैं। एबीवीपी के नेतृत्व वाला छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाकर अधिक से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम खुलवाने का प्रयास करेगा।

3. पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की मांग

हम सभी कॉलेजों द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के समान होने और प्रशासन के विकेंद्रीकृत होने की मांग करते हैं। इसलिए हम पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की स्थापना के लिए संघर्ष करेंगे और मांग करेंगे कि पूर्वी परिसर में लॉ संकाय स्थापित किए जाए।

4. परिवहन

दिल्ली मेट्रो और मेट्रो फीडर बसों के किराए में छात्र-छात्राओं को छूट दिलाने के लिए तथा डीटीसी की यू-स्पेशल बसों की सेवाएं बढ़ाने के लिए हम प्रयास करेंगे। साथ ही हम उत्तरी और दक्षिणी परिसरों के लिए शटल बस सेवा की भी मांग करेंगे।

5. छात्रावास सुविधा

हम छात्राओं की सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए महिला कॉलेजों के लिए छात्रावास सुविधा जरूरी करने की मांग करेंगे।

6. छात्रवृत्ति

हम छात्रवृत्ति बढ़ाने के लिए काम करेंगे और इसे मूल्य सूचकांक से जोड़ने की मांग करेंगे।

साथ ही हम एससी, एसटी, पीएच स्टूडेंट्स के लिए छात्रवृत्ति में समानता के लिए संघर्ष करेंगे भले ही किसी भी राज्य से आते हों।

हम 'आर्थिक मदद समिति' की स्थापना की मांग करेंगे ताकि आर्थिक रूप से 
कमजोर छात्रों की सहायता के लिए उद्योग-छात्र-एनजीओ के बीच जुड़ाव हो।

7. सुरक्षित और निर्भीक परिसर

हम उत्तरी परिसर को सुरक्षित और निर्भीक परिसर बनाने की अपनी मांग जारी रखेंगे।

हम छात्र-छात्राओं के लिए हफ्ते में सात दिन 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन की मांग करेंगे।

छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार करने के लिए हम विभिन्न कॉलेज परिसरों और विश्वविद्यालय परिसर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे।

8. परीक्षा सुधार

हम विश्वविद्यालय की आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया में विसंगतियों को दूर करने का प्रयत्न करेंगे।

हम विश्वविद्यालय अधिकारियों से प्रथम 5 स्थान हासिल करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन अपलोड करने की मांग करेंगे।

9. शैक्षिक सुविधायें

हम दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी पुस्तकालयों को आपस में जोड़ने की मांग करेंगे।
हम हफ्ते के सात दिन 24 घंटे विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों को खुला रखने की मांग करेंगे।

10. नियोजन सेल 'प्लेसमेंट सेल'

हम दिल्ली विश्वविद्यालय की नियोजन सेल को प्रभावी, अर्थपूर्ण और रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम करेंगे। हम उद्योग-संस्थान का संवाद बढ़ाने के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे।

No comments:

Post a Comment