STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Thursday, September 8, 2011

नेता नहीं अब अभिनेताओं के भरोसे एनएसयूआई - विकास यादव

नई दिल्ली, 08 सितंबर। संपर्क अभियान के दौरान एबीवीपी पैनल के सचिव पद के प्रत्याशी विकास यादव ने कहा कि चुनाव चेहरों से नही मुद्दों से जीते जाते हैं। एनएसयूआई के पास मुद्दों का अभाव है इसलिये वह चेहरों को चुनाव प्रचार में उतार रही है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारी और बाजी हाथ से निकलते देख अब ग्लैमर के जरिये छात्रों को लुभाने में लगी है। 

विकास यादव ने कहा कि एनएसयूआई वर्तमान समय में पूरी तरह डरी हुई है, क्योंकि ना तो उसने छात्र समस्याओं के लिये कोई काम किया है और नाहि केन्द्र और राज्य की सत्ता पर आसीन उसकी मातृ संस्था कोई खास काम कर रही है। ऐसे में छात्रसंघ में अपनी साख बचाने के लिए एनएसयूआई अभिनेताओं का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच जागरूकता की नई लहर चली है जो किसी भी ढ़कोसलों और कोरे वायदों पर ऐतबार नहीं करेगी।

No comments:

Post a Comment