STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Showing posts with label Press Release. Show all posts
Showing posts with label Press Release. Show all posts

Thursday, September 8, 2011

छात्रसंघ पर होगा एबीवीपी का कब्जा: नेहा सिंह

नई दिल्ली, 8 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2011 के आखिरी दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने जमकर मेहनत की। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जहां एबीवीपी पैनल के एक समूह ने छात्रावासों में छात्रों से मिलकर समर्थन मांगा, वहीं दूसरी तरफ दूसरे समूह ने घर-घर जाकर छात्रों से अपने पैनल के प्रत्याशियों की जिताने की अपील की।

इस दौरान नेहा सिंह ने कहा कि लंबे समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ और छात्र हितों के लिये अपनी जंग चलाये रखने वाले एबीवीपी के प्रति लोगों का विश्वास गहरा हुआ है। यही कारण है कि एबीवीपी पैनल के सभी प्रत्याशियों को छात्रों का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है।

ABVP will sweep DUSU elections - Neha Singh

Today on the last day before DUSU elections ABVP candidates met personally to students on various campuses. Neha Singh covered colleges of West Delhi, Vikas Choudhary & Vikas Yadav covered all colleges of South Dellhi where as Deepak Bansal met students from colleges of Kalkaji zone.
ABVP presidential candidate Neha Singh said that we are getting overwhelming response among students. Our last year’s DUSU representatives have worked for student issues and we had many achievements also. I am sure that we will repeat our last year’s victory, in fact we will have clean sweep this year. We will definitely strive hard for betterment of campuses, educational atmosphere and student welfare.

Leadership failed, NSUI relying on Actors – Vikas Yadav

NSUI seems totally on the back foot and their leaders seemed to be failed so now they are relying on actors blamed ABVP Secretary candidate Vikas Yadav. They also have nothing to say on the issue of corruption as their own government is involved in it. This time students will vote against corruption and support ABVP in this fight.

He also told that it is clear fact NSUI is not active throughout the year in the campus. They are only seen at the time of elections and dream of winning election on the basis of glamour, money and muscle power but DU students know their reality and students will definitely support ABVP.

Wednesday, September 7, 2011

Battle is not against NSUI but against corrupt Congress government - Neha Singh


New Delhi, 7 September: ABVP panel is receiving huge support in DUSU poll. Today when ABVP team comprising of presidential candidate Neha Singh and Secretary candidate Vikas Yadav reached Dayal Singh college, more than 200 students welcomed them and supported them in their fight against corruption. Neha Singh told that this year the battle is against corruption of Congress government & not against NSUI. She further added that we are receiving enormous support and ABVP panel will surely win on all the 4 seats. This team campaigned and appealed the student community to vote for ABVP panel in PGDAV, Aurobindo college and South campus of the university. ABVP Secretary candidate Vikas Yadav said that safety of girl student in south campus is a major issue. Last year after the tragic death of Radhika Tanwar, ABVP led DUSU forced the government to establish more police posts in this region but we feel that there is lot to be done and our panel will ensure for safety of students.
ABVP’s another team comprising of Vice President candidate Vikas Choudhary and Joint Secretary candidate Deepak Bansal campaigned in RLA, ARSD, Venky and Motilal college. Vikas Choudhary said that bad condition of canteens and water crisis is a major problem of South campus and we demand the administration that there should be a subsidized rate canteen in south campus and new water cooler should be installed in every college.  While campaigning in Dayal Singh, Aurbindo and PGDAV college Deepak Bansal said that connectivity of north and south campus is a major concern and ABVP demands that there should be shuttle bus service between the two campuses.

NSUI violating Lyngdoh norms - Rohit Chahal
ABVP today organized a street play against corruption in different colleges of north campus. The play happened at Vishwavidhyala metro station, Ramjas, Kirorimal, Hansraj and Hindu college. In this play the corruption done by congress government was exposed and ABVP appealed the student community to vote against corruption.

एबीवीपी ने तेज किया प्रचार अभियान

व्यक्तिगत संपर्क के साथ नुक्कड़ नाटक के जरिये किया प्रचार

नई दिल्ली, 07 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार उतना ही गति पकड़ता जा रहा है। कम समय में अधिकतम लोगों तक संपर्क करने के लिये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी जहां अलग-अलग ग्रुप में आज नार्थ और साउथ कैंपस के कालेजों में संपर्क कर रही हैं, वही नुक्कड नाटक के साथ-साथ सोशल नेटवर्किं साइटों के जरिये भी प्रचार में लगी रही।

आज सुबह एबीवीपी पैनल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नेहा सिंह और विकास यादव ने दयाल सिंह, पीजीडीएवी और अरविन्दो कालेज में छात्रों से संपर्क कर समर्थन की अपील की। दयाल सिंह कालेज में जब एबीवीपी का पैनल चुनाव प्रचार के लिये पहुंचा तो वहां लगभग दो सौ से अधिक छात्रों ने प्रत्याशियों का स्वागत फूल-मालाओं के साथ तिलक लगाकर किया। इसी क्रम में एबीवीपी पैनल के उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के प्रत्यासी विकास चौधरी व दीपक बंसल ने साउथ कैंपस के आरएलए, वेंकी, एआरएसडी और मोतीलाल कालेज में संपर्क किया। संपर्क अभियान के दौरान एबीवीपी प्रत्याशियों ने अपने मुद्दों से छात्रों को अवगत कराते हुए अपने पैनल के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की बात कही।

संपर्क अभियान के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया गया नुक्कड़-नाटक सबसे आकर्षक और चर्चा का विषय रहा। भ्रष्टाचार के विषय पर केन्द्र में सत्तासीन कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और दिल्ली सरकार के काले कारनामों की पोल खोलता नुक्कड़-नाटक हिन्दू, हंसराज, रामजस और किरोड़ीमल कालेज के साथ-साथ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

संपर्क अभियान में छात्रों को संबोधित करते हुए नेहा सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे राजनीतिक दल के छात्र संगठन के पास छात्र हितों के लिये कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिये केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक के सभी नेता व मंत्री अपने आका को खुश करने के लिये इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बनाते हुए अपनी सारी शक्ति झोंक रहे है। उन्होंने कहा कि डुसू चुनाव में जिस तरह सत्ता का दुरउपयोग कर एनएसयूआई चुनाव लड़ रहा है वह छात्र संघ की गरिमा को धूमिल करने वाला है। उन्होंने कहा कि अब इस चुनाव में एबीवीपी का सामना छात्र संगठन एनएसयूआई से नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी कांग्रेस से है।

इस दौरान विकास चौधरी ने कहा कि छात्र हितों को लेकर वर्ष भर कैंपस में संगठन की सक्रियता और छात्रों के समर्थन ने एबीवीपी पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने शैक्षिक समस्याओं के साथ-साथ कैटीन और पीने के पानी की समस्या से छात्रों को निजात दिलाने की बात कही। वहीं दीपक बंसल ने नार्थ और साउथ कैंपसों को जोड़ने के लिये शटल बस सेवा को प्रारंभ कराने की मांग रखी। 

आतंकी घटनाओं के लिये केन्द्र सरकार का ढीला रवैया जिम्मेदार - विकास यादव

नई दिल्ली। आज दिल्ली के उच्च न्यायालय परिषर में हुए बम विस्फोट की घटना की तीव्र निंदा करते हुए एबीवीपी के सचिव पद के  प्रत्याशी विकास यादव ने कहा कि देश में लगातार हो रही इन आतंकी घटनाओं के लिये वर्तमान केन्द्र सरकार का आतंकवाद के प्रति ढीला रवैया ही पूर्णतः जिम्मेदार है। आतंकवादियों को कडी सजा देने की जगह वर्तमान सरकार अपनी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की ओछी राजनीति को अधिक महत्व दे रही है। और देश की सुरक्षा के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने विस्फोट में मृत हुए नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने बताया कि आज व्लास्ट के उपरांत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने घायलों के लिये विभिन्न हास्पिटलों में रक्त दान किया।

Tuesday, September 6, 2011

एनएसयूआई प्रत्याशी पराग शर्मा का रद्द हो नामांकन - विकास यादव


नई दिल्ली, 06 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई प्रत्याशी पराग शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है। एबीवीपी पैनल के सचिव पद के प्रत्याशी विकास यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पराग शर्मा का नामांकन विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन करने के आधार पर अविलंब रद्द किया जाये। विदित हो कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ नियमों के अनुसार अगर कोई भी प्रत्याशी सात वर्ष से जादा समय तक विश्वविद्यालय में छात्र रहा है तो वह चुनाव नहीं लड सकता। 

विकास यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के बाद एनएसयूआई से सचिव पद की प्रत्याशी पराग शर्मा के फार्म को सही तरीके से जांच नहीं की। उन्होंने कहा कि पराग शर्मा की चुनाव लड़ने की पात्रता विश्वविद्यालय नियमों के अनुरूप नहीं है, सिर्फ कांग्रेस नेताओं के दबाव में विश्वविद्यालय प्रशासन उनको चुनाव लड़ने की अनुमति दी है। 

एबीवीपी ने कहा है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब पराग शर्मा का नामांकन रद्द नही करता है तो हम न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जारी किया स्टूडेंट चार्टर

नई दिल्ली, 06 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2011 के लिये मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्टूडेंट चार्टर जारी कर दिया है। एबीवीपी ने अपने स्टूडेंट चार्टर में भ्रष्टाचार के साथ-साथ विश्वविद्यालय में नये कैंपस की मांग को प्रमुखता दी है। एबीवीपी का यह स्टूडेंट चार्टर कैंपस में छात्रों से निजी एवं सोशल नेटविर्कंग साइट्स पर सम्पर्क कर तैयार किया गया है, जिसमें उनकी समस्याओं के समाधान को सर्वोपरि रखते हुए विश्विवद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किये जाने की बात कही गयी है। 
एबीवीपी ने स्टूडेंट चार्टर में नये कालेजों की मांग को प्रमुखता देते हुए कहा है कि दिल्ली विश्विवद्यालय में 1,85,000 से ज्यादा छात्र 54,516 सीटों पर प्रवेश की आकांक्षा से फार्म भरते हैं, लेकिन सीटों की कमी और हाई कट आफ लिस्ट के कारण उन्हें निराशा झेलनी पड़ती है। ऐसे में सभी को प्रवेश का अधिकार मिले इसके लिए नये कालेजों केा खोले जाने की जरूरत है। 
शिक्षण के साथ ही नये कालेज परिसरों की मांग को भी एबीवीपी ने अपने स्टूडेंट चार्टर में उठाया है। पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की स्थापना के साथ पूर्वी परिसर में लॅा संकाय स्थापित करने की भी मांग की गयी है। छात्रों के लिए डीटीसी की यू-स्पेशल बढाने तथा दिल्ली मेंट्रो और मेट्रो फीडर बसों के किराये में रिआयत दिये जाने की मांग को प्रमुखता से शामिल किया गया है। साथ ही उत्तरी और दक्षिणी परिसरों के लिए शटल बस सेवा के परिचालन को इस चार्टर में जोडा गया है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद ने स्टूडेंट चार्जर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला कालेजों में छात्रावास की सुविधा मुहैया कराये जाने के मुद्दे को उठाया जायेगा। 
इससे इतर परिसर को सुरक्षित और निर्भीक बनाने की दिशा में हफ्ते के 24 घंटे हेल्पलाइन की मांग और छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार कराने के लिए विभिन्न कालेज और विश्वविद्यालय परिसरों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किये जाने की बात कही है। इसके साथ ही राष्ट्मंडल खेलों के दौरान विश्वविद्यालय कैंपस में बनाये गये स्टेडियम को आम छात्रों के लिये खोलने और नार्थ कैंपस में अधिक क्षमता वाले आडिटोरियम बनाये जाने की मांग को स्टूडेंट चार्टर में शामिल किया गया है।
एबीवीपी के स्टूडेंट चार्टर में शिक्षा व्यवस्था व छात्रों की समस्याओं के समाधान और छात्रवृति आदि के साथ कालेज व्यवस्था के लिए उचित प्रावधानों को लेकर अपनी कटिबद्धता दर्शाई है। जिसमें परीक्षा सुधार के तहत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया की विसंगतियों को दूर करने का प्रयत्न किया जायेगा। साथ ही परीक्षा में प्रथम पांच स्थान हासिल करने वाले छात्रों के नाम व अंको के साथ उनकी उत्तर पुस्तिका को ऑनलाइन अपलोड किये जाने की भी मांग की जायेगी। पुस्तकालयों की सुविधा को और बेहतर करने के लिहाज से दिल्ली विश्वविद्यालयों सभी पुस्तकालयों को आपस में जोड़ने की मांग को भी अधिकारियों के सामने रखा जायेगा। इन सबके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय की नियोजन सेल को प्रभावी, अर्थपूर्ण और रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम किया जायेगा। इसके लिए उद्योग-संस्थानों से संवाद प्रक्रिया और बढ़ाने के लिए प्रयास होगा। 

Monday, September 5, 2011

DU Students will mandate against Corruption on 9th Sept. - Neha Singh

New Delhi, 05 September: ABVP presidential candidate Neha Singh claimed that in the coming DUSU elections on 9th September, students will mandate against corruption by supporting ABVP’s panel.

Today ABVP DUSU panel campaigned in different colleges of Delhi University. One group of candidates comprising of Presidential candidate Neha Singh and Secretary candidate Vikas Yadav visited Rajdhani, Shivaji, SPM, IGI, RLA, Motilal college, Law Center 2 and hostels of Ramjas and KMC. The second group consisting of Vice Presidential candidate Vikas Choudhary and Joint Secretary candidate Deepak Bansal visited Shraddhanand, Guru Gobind Singh, Bhagat Singh, Deshbandhu, Dayal Singh, PGDAV colleges and also the hostels of SRCC and Hindu college. These teams campaigned in two sessions, in one session they covered the morning colleges and in another evening colleges.

ABVP presidential candidate Neha Singh said that ABVP is continuously working on the campuses and creating awareness among students on different academic and national issues. When country witnessed the issue of corruption ABVP launched a nationwide movement against corruption. Manifold activities & huge mobilization was done in Delhi University and ABVP also actively participated in Anna Hazare’s anti corruption movement.

NSUI is falling in line with their parent party Congress which has been exposed for anti-student & undemocratic behavior. Neha reiterate further that in such situation, nothing can be expected from NSUI betterment of students.

ABVP secretary candidate Vikas Yadav said that because of unavailability of professional colleges in DU the students are compelled to take admissions in private institutes of NCR at high price which leads to commercialization of education. ABVP led student union will pressurize the administration to open more professional colleges in DU.

भ्रष्टाचार का जवाब बैलेट से देंगे छात्र: नेहा सिंह


डीयू के सभी कालेजों में लागू हो समान शुल्क संरचना: विकास यादव

नई दिल्ली 05 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपीद्ध के पैनल से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा सिंह ने चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्र हित और राष्ट्रहित के विभिन्न मुद्दों पर अपने रचनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों से युवा शक्ति को झकझोरती रही है। देश में जब भ्रष्टाचार का मुद्दा सामने आया तो एबीवीपी ने पूरे देश भर में इसके खिलाफ अपने आन्दोलन के माध्यम से युवाओं को एकजुट किया। चाहे वह बाबा रामदेव का काला धन वापस लाने के लिये चलाया गया आन्दोलन रहा हो या अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन, एबीवीपी की सदैव सक्रिय भूमिका रही है। नेहा सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भ्रष्टाचारियों के पैसों पर राजनीति कर रहे लोगों का जवाब छात्र बैलेट के माध्यम से जरूर देगा।

नेहा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार की ओछी राजनीति और सत्ता-प्रेम अब सबके सामने आ चुका है। मातृसंस्था से प्रेरणा लेते हुए एनएसयूआई भी उसी राह पर चल रही है और भ्रष्टाचारियों के पैसे का उपयोग छात्रसंघ चुनाव में खुलकर कर रही है। ऐसे में राष्ट्र हित व छात्र हितों की बात करना उनके लिये बेमानी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता का इससे बडा उदाहरण और क्या होगा कि पिछले 12 साल में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक भी नया कालेज नहीं खुला। उन्होंने कहा कि अगर यही घोटाले का पैसा दिल्ली की मुख्यमंत्री स्कूल, कालेज और अन्य शिक्षण संस्थान के खुलवाने में प्रयोग करती तो हाई कट आफ लिस्ट के कारण दाखिले से वंचित छात्र आज कालेजों में पढाई कर रहे होते।

वहीं दूसरी तरफ एबीवीपी पैनल के सचिव पद के प्रत्याशी विकास यादव ने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे को छात्रों के बीच उठाते हुए कहा कि दिल्ली के वो छात्र जो प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं उन्हें एनसीआर के प्राइवेट संस्थानों की ओर रुख करना पड़ रहा है क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स न के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि इन प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की फीस काफी अधिक होती है, जिससे गरीब व मेधावी छात्रों को शिक्षा से वंचित रहना पडता है। एबीवीपी इसे शिक्षा के व्यापारीकरण का एक दूसरा रूप मानता है। एबीवीपी के नेतृत्व वाला छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाकर अधिक से अधिक प्रोफेशलन कोर्स खुलवाने की कोशिश करेगा। साथ ही विश्वविद्यालय के सभी कालेजों में समान शुल्क संरचना की भी मांग करेगा। उन्होंने कहा कि एबीवीपी का मानना है कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को समान सुविधाएं मिलनी चाहिए और प्रशासन का और अधिक विकेंद्रीकरण होना चाहिये।

विदित हो कि आज एबीवीपी पैनल के एक समूह में अपने संपर्क अभियान के दौरान नेहा सिंह और विकास यादव ने भगनी निवेदिता, राजधानी, शिवाजी, एसपीएम, आईजीआई, आरएलए, मोतीलाल और ला सेन्टर टू के साथ-साथ रामजस व किरोडीमल कालेज के हास्टलों में संपर्क कर अपने पैनल के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। वहीं दूसरी तरफ विकास चौधरी और दीपक बंसल ने श्रद्धानंद, गुरूगोविन्द सिंह, भगत सिंह, देश बन्धु, दयाल सिंह और पीजीडीएवी कालेज के साथ-साथ एसआरसीसी व हिन्दू कालेज के हास्टलों में संपर्क कर समर्थन की अपील की।



Sunday, September 4, 2011

ABVP Campaigned Through Hostels and Public Meetings


Not opening a single college in last 12 years in DU shows Congress Government’s indifferent approach towards education – Neha Singh

New  Delhi 4 September - ABVP being a single holiday in DUSU campaign period on Sunday ABVP Panel campaigned in university  hostels and different areas by organizing public meetings.

ABVP presidential candidate Neha Singh and Secretary candidate Vikas Yadav today went to Mansarover, Jubilee, Gwayer, Kothari, P.G. Mens hostel, VKRV hostel, P.G. Womens , ISH hostel and Miranda hostel and appealed students personally to support  ABVP’s DUSU Panel .

On the other hand Vikas Chaudhary, ABVP’s Vice Presidential candidate and candidate for Joint Secretary Deepak Bansal campaigned in hostels of SRCC, Ramjas, Hindu, KMC and Hansraj college.

In the evening session these student leaders addressed public meetings in different parts of Delhi. Neha Singh in Mukherjee Nagar, Vikas Yadav in Malviya Nagar, Vikas Chaudhary in Najafgarh and Deepak Bansal in Shahdara appealed to vote for ABVP’s Panel.

Neha Singh in Mukherjee Nagar told while addressing students that ABVP has always struggled for student centric issues and from time to time it has awakened autocratic administration of DU by its agitations. She also blamed Congress Government for its indifferent approach for not opening a single new college in last 12 years in DU.

In the public meeting in Najafgarh Vikas Chaudhary told commercialization of education is the biggest challenge and today’s youth is suffering from it. He reiterated ABVP’s policy to control commercialization and stressed for common fee structure in all colleges of DU so that poor and meritorious students will not be deprived from education.

हॉस्टलों और जनसभा के माध्यम से एबीवीपी ने किया छात्रों से संपर्क


गत 12 वर्षों में एक भी नये कालेज का न खुलना कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता - नेहा सिंह

नई दिल्ली, 04 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने आज ने आज विश्वविद्यालय कैंपसों के बंद रहने से हास्टल और पब्लिक मिटिंग कर अपना प्रचार अभियान चलाया। 

एबीवीपी पैनल के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नेहा सिंह और सचिव पद के विकास यादव ने दिल्ली वश्वविद्यालय के मानसरोवर, जुबली, ग्वायर, कोठारी, पीजी मेन्स हास्टल, वीकेआरवी हास्टल, पीजी वूमेंस, आईएसएच हास्टल और मिरान्डा आदि हास्टल में छात्रों से मिलकर अपने पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

वहीं एबीवीपी पैनल के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विकास चौधरी और सह सचिव पद के प्रत्याशी दीपक बंसल ने एसआरसीसी, रामजस, हिन्दू, केएनसी और हंसराज कालेज के हास्टलों में संपर्क कर अपने समर्थन मांगा। इसी क्रम में दोपहर बाद हुए एबीवीपी पैनल ने जनसंपर्क अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जनसभाओं का आयोजन किया। नेहा सिंह ने मुखर्जी नगर, विकास यादव ने मालवीय नगर, विकास चौधरी ने नजफगढ और दीपक बंसल ने यमुनापार व शाहदरा में जनसभा कर अपने पैनल के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। 

मुखर्जी नगर में छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए नेहा सिंह ने कहा कि एबीवीपी सदैव से ही छात्र हितों के मुद्दों पर संघर्षरत रही है और समय-समय पर अपने आंदोलनों के माध्यम से निरंकुश प्रशासन को जगाने का काम करती रही है। नेहा सिंह ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले  बारह वर्षों से एक भी कालेज नहीं खोला गया, वह कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। 

वहीं दूसरी तरफ नजफगढ में सभा को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार आज एक बडी समस्या के रूप में बनकर उभरा है जिससे समाज का हर युवा वर्ग पीडित है। शिक्षा के व्यापारीकरण पर रोक लगाने की बात रखते हुये विकास चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कालेजों में सामान्य शुल्क संरचना का मानक तय होना चाहिये जिससे गरीब और मेधावी छात्रों को शिक्षा से वचिंत न होना पडे।

Saturday, September 3, 2011

एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया जाए-नेहा सिंह

नई दिल्ली, 03 सितम्बर। अखील भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पैनल से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा सिंह ने एनएसयूआई पर आरोप लगाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई धनबल और बाहुबल के जरिये चुनाव जीतना चाहती है।

नेहा सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय चिकारा पर दर्ज प्राथमिकी और उनके बीच हुई आपसी मार-पीट एनएसयूआई पैनल के उम्मीदवरों के अपराधिक छवी को साफ तौर पर इंगित करती है। नेहा सिंह ने कहा कि एनएसयूआई कैंपस में सिर्फ राजनीति करती है उसका छात्रों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं कोई वास्ता नहीं । वर्ष भर सालों भर विश्वविद्यालय परिसर से गायब रहने वाली एनएसयूआई बरसाती मेठकों की तरह सिर्फ छात्र संघ चुनाव में ही दिखते हैं, और छात्रों की समस्याओं से रूबरू होने के बजाय आपसी गुटबाजी और अराजकता फैलाने में लगे रहती है।
नेहा सिंह ने कहा कि गत वर्ष एनएसयूआई पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर उनके ही संगठन के सदस्यों द्वारा हुआ हमला एनएसयूआई की आपसी गुटबाजी और हताशा को बयां करता है। एनएसयूआई शिक्षा के मंदिर में दहशत भरा माहौल पैदा कर रही है।
नेहा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि एनएसयूआई पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय चिकारा का नामांकन अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के आधार पर रद्‌द किया जाये।

Cancel the nomination of NSUI presidential candidate - Neha Singh


New Delhi, 03 September: ABVP presidential candidate for DUSU Neha Singh has accused NSUI of spreading hooliganism in campus. Referring to the FIR filed on the NSUI presidential candidate Ajay Chikara and the incident of scuffle which happened yesterday she said that this shows the criminal character of NSUI. They have nothing to do with genuine student issues and they surface only in the election season to do their dirty politics.
She claimed that by this incident it is very much clear that before elections NSUI is divided into various groups. That’s why they are taking shelter of such goondaism and are destroying the academic atmosphere.
Neha Singh has demanded from the university administration to cancel the nomination of NSUI presidential candidate Ajay Chikara on the basis of his involvement in criminal activities.
(Neha Singh's statement on FIR registered against NSUI Presidential candidate)

ABVP candidates started rigorous campaign for DUSU


New Delhi, 03 September: ABVP candidates started rigorous campaign for the DUSU polls from yesterday. Taking into views the guidelines of Lyngdoh Committee, ABVP candidates are visiting nook and corner of the campus starting from metro to classrooms and canteens.
Today ABVP candidates campaigned at the metro station asking students to vote for ABVP panel. ABVP is campaigning in two groups so that maximum colleges can be covered in minimum time. One group consists of Presidential candidate Neha Singh and candidate for Secretary Vikas Yadav. Today this group campaigned at Vishwavidyalay metro station and covered Aditi, Sradhanand, Guru Gobind Singh and Laxmibai College. The second group comprises of Vikas Choudhary who is contesting for Vice President and Joint Secretary Candidate Deepak Bansal. This group visited students in north campus.
During the campaign ABVP presidential Candidate Neha Singh raised the demand of opening new colleges in DU. She blamed the congress government for not opening single new college in last 12 years inspite population of Delhi has increased, due to which lots of eligible students are not getting admission. She also raised the issue of corruption saying that the present congress government has become the synonym of corruption. Attacking Chief Minister Sheila Dixit, she said that inspite of the reports of CAG and Shunglu committee she is not ready to step down.
ABVP Secretary candidate Vikas Yadav said that the money looted by Sheila and Kalmadi is being used by NSUI for campaigning in this DUSU election. He claimed that students will surely reject NSUI’s dirty politics of money and muscle power.
ABVP Vice President candidate Vikas Choudhary pointed towards the scuffle between two rival groups of NSUI. He said that NSUI has never taken up any genuine student issue. They are only known for disturbing the academic atmosphere of campus by doing such acts of goondaism. He also said that this shows that the opposition is already divided in them and they are not prepared to face the student community.
ABVP Joint Secretary candidate Deepak Bansal said that ABVP is constantly demanding for common fee structure across the country through a central legislation. Considering the discrepancy in fees of various colleges of DU it should be implemented in DU also.

एबीवीपी प्रत्याशियों ने शुरू किया धुंआधार चुनाव प्रचार


मेट्रो से लेकर कालेजों तक संपर्क में जुटा पैनल

नई दिल्ली, 03 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कम समय को देखते हुए व्यापक तरीके से जनसंपर्क अभियान में जुट गयी है। अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज करते हुए एबीवीपी पैनल के प्रत्याशी मेट्रो स्टेशन से लेकर कालेज के क्लास रूम तक छात्रों से संपर्क बनाने में लगे हुए है। एबीवपी पैनल के प्रत्याशी छात्र हितों के मुद्दों के साथ-साथ भष्टाचार के विरोध और नये कैंपस की मांग के मुद्दों को लेकर और छात्रों से मिलकर अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

एबीवीपी अपनी चुनावी रणनीति के तहत अपने पैनल को दो समूहों में बांटकर अपनी कंपेन चला रही है। जहां पैनल की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नेहा सिंह और सचिव पद के विकास यादव एक साथ संपर्क कर रहे हैं वहीं उपाध्यक्ष पद के विकास चौधरी तथा संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी दीपक बंसल अलग समूह में कंपेन करने में लगे हैं।

आज एबीवीपी पैनल के अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी नेहा सिंह और विकास यादव ने श्रद्धानंद, सत्यवती, अदिति कालेज सहित लक्ष्मीबाई कालेज में संपर्क कर छात्रों से रूबरू हुए। संपर्क के दौरान एबीवीपी प्रत्याशियों ने छात्र हितों से संबंधित कई मुद्दों पर खुलकर बात की। साथ ही प्रत्याशियों ने शिक्षा क्षेत्र में ब्याप्त भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषयों पर आम छात्रों की राय ली। वहीं दूसरी तरफ सुबह विश्व विद्यालय मैट्रो स्टेशन से अपनी कंपेन शुरू करने वाले एबीवीपी पैनल के उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी विकास चौधरी और दीपक वंसल नार्थ कैंपस के साथ-साथ हिन्दू कालेज, हंसराज कालेज, करोडीमल कालेज और श्रीराम कालेज आफ कामर्स पहुंचकर छात्रों से मिले और अपने पैनल के समर्थन में वोट करने की अपील की।

Friday, September 2, 2011

ABVP gave chance to its karyakartas in DUSU elections.


New Delhi, 2 September : ABVP has declared its panel for DUSU elections. The candidates are Neha Singh for President, Vikas Choudhary for Vice President, Vikas Yadav for Secretary and Deepak Bansal for Joint Secretary.
In the DUSU panel ABVP has tried to give space to all the major campuses of Delhi University including a girl candidate. The candidate for President Neha Singh is a resident of Janakpuri and she is pursuing her M.A. in Buddhists studies. She was the Secretary of Aurobindo College during her graduation. She has participated actively in Anna Hazare’s anti corruption movement.
Vikas Yadav is contesting for the post of Secretary from ABVP panel. He is a student of B.A. Political Science in ARSD College, South Campus. He successfully lead the movement against Radhika Tanwar murder case and has been continuously active for the issues related to the betterment of south campus.

Vikas Choudhary is the candidate for the post of Vice President. He is a student of B.A. Political Science from Ramlal Anand College. Vikas is also a national hockey player.

Deepak Bansal is contesting for the post of Joint secretary from ABVP panel. He is a student of M.A. Buddhist Studies. He has participated actively in ABVP’s movement for East Campus.

ABVP has given chance to its experience activists in this DUSU election.

Social Networking sites as a tool of election campaign.

ABVP has started massive campaign to reach out to students in DUSU polls. ABVP candidates are visiting different colleges personally to the meet students in order to receive their problems on important issues. On the other hand ABVP has launched its campaign through social networking sites also.

Considering the guidelines of Lyngdoh Committee and the lack of time ABVP is aggressively using the latest medium of campaigning like social networking sites such as facebook, blogs, E-mail and mobile messages. ABVP has created its blog with the name of ‘CHATTRA UDGHOSH’ on the link dusuabvp.blogspot.com. All the information and pictures regarding elections are available on this blog.

Including this ABVP has created a separate page on the most popular networking site facebook with the name abvpdusu, which is a major hit among students. ABVP is also receiving lots of suggestions on important issues through this page. Apart from this ABVP sympathizers are also campaigning for ABVP panel through their blogs and facebook.

एबीवीपी डूसू पैनल में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता

नई दिल्ली, 2 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने अपना पैनल घोषित कर दिया है। एबीवीपी ने अपने पैनल में नेहा सिंह को अध्यक्ष, विकास यादव को सचिव, विकास चौधरी को उपाध्यक्ष और दीपक बंसल को संयुक्त सचिव पद के लिये उम्मीदवार घोषित किया है।
           

डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी द्वारा घोषित पैनल में एक छात्रा सहित दिल्ली के सभी प्रमुख कैंपसों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गयी है। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा सिंह जनकपुरी की रहने वाली और एम. ए. बुद्धिस्ट स्टडीज़ की छात्रा है। अरबिंदो कॉलेज में बी. ए. करते समय वो वहाँ के छात्र संघ की सचिव भी रही। वर्तमान में हुए भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना हजारे जी के आन्दोलन में इनकी बहुत ही सक्रिय सहभागिता रही। वहीं सचिव पद के लिए एबीवीपी के पैनल से चुनाव लड़ रहे विकास यादव ए. आर. एस. डी. कॉलेज में बी. ए. पोलिटिकल साइंस में अध्ययनरत है। राधिका तंवर हत्या के विरोध में हुए आन्दोलन का नेतृत्व और साउथ कैंपस में छात्र हितों से संबंधित मुद्दों को लेकर विकास यादव सतत संघर्षरत रहे हैं।

विकास चौधरी उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे रामलाल कॉलेज में बी. ए. पोलिटिकल साइंस के छात्र विकास हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। एम. ए. बुद्धिस्ट स्टडिज़ के छात्र दीपक बंसल एबीवीपी के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार हैं। पूर्वी कैंपस की मांग को लेकर एबीवीपी के आन्दोलन में भी दीपक बंसल की सक्रियता रही है। विदित हो कि एबीवीपी ने अपने पैनल में छात्र हितों के लिये संघर्षरत संगठन के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है।

व्यक्तिगत संपर्क के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिये किया जा रहा है चुनाव प्रचार

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिक से अधिक छात्रों तक संपर्क बनाने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया है। जहां अभाविप प्रत्याशी अलग-अलग समूहों में विभिन्न कॉलेजों में व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिये अभाविप अपना अभियान चला रही है।

लिंगदोह समिति के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए तथा कम समय को देखते हुए अभाविप ने व्यक्तिगत छात्र संपर्क के साथ प्रचार-प्रसार के सबसे सशक्त माध्यम के रूप में उभरे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ब्लाग, ईमेल और मोबाइल मैसेज के जरिये अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। http://dusuabvp.blogspot.com/ पर 'छात्र उद्घोष' के नाम से अभाविप ने अपना ब्लाग तैयार किया है, जिस पर चुनाव से संबंधित सभी जानकारियों और फोटोग्राफ को मीडिया और अन्य लोगों के लिये उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसी के साथ युवाओं में सबसे चर्चित नेटवर्किंग साइट फेस बुक पर एबीवीपी डूसू abvpdusu नाम से अलग पेज तैयार किया गया है। जिस पर प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में छात्रों का समर्थन मिल रहा है और कई महत्वपूर्ण विषयों पर उनके सु़झाव भी इस पेज पर आ रहे हैं। साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिये अभाविप समर्थक अपने-अपने घरों व कार्यालयों से पैनल के प्रत्याशियों के लिये वोट की अपील कर रहे हैं।

Profile of ABVP’s Candidates for DUSU


NEHA SINGH : PRESIDENT (Ballot no. 13)
Neha Singh is pursuing her M. A. in Buddhist studies. She has completed her B. A. from Aurobindo college in English Honors and was secretary of student’s union 2010 there.

Time and again she has raised the issues related to the problems of girl students and against the cases of eve-teasing and sexual harassment in the campus.

She was very much active in ABVP’s anti-corruption agitation. She is also known for her contributory participation in Anna’s anti-corruption movement.

Vikas Choudhary : VICE-PRESIDENT (Ballot no. 1)
Vikas is a student of B. A. political science from Ramlal Anand College (morning).

He has earned the reputation of a student leader who has continuously agitated against commercialisation of education.

He is a ABVP’s Jilla Pramukh of Dwarka. Vikas is also a national hockey player.

Vikas Yadav : SECRETATY (Ballot no. 10)
Vikas Yadav is contesting for the post of Secretary. He is a student of Political Science, B. A. final year from ARSD College, South Campus.

He spear headed the massive movement in the South campus for students’ safety after the tragic Radhika Tanwar murder case. He has been also fighting for more U-special buses in South campus.

He is Vibhag Pramukh of ABVP South campus. A very bright student he is 2nd topper of Political Science, B.A. 2nd year.

He has also continuously raised his voice for the betterment of South Campus.

Deepak Bansal : JOINT SECRETARY (Ballot no. 1)
Deepak is a student of M. A. Buddhist Studies, he is a resident of East Delhi.

ABVP is demanding for East Campus since long time and Deepak is raising the issues and other concerns of students of colleges of east campus.

Deepak is Joint Vibhag Pramukh of East Delhi. He was also the cultural secretary of DUSU in the outgoing student’s union.

* * * * * *