STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Thursday, September 1, 2011

विद्यार्थी परिषद् का डूसू पैनल घोषित



दिल्ली विश्‍वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने अपना पैनल घोषित करते हुए नेहा सिंह को अध्यक्ष पद के लिए उतारा है। एबीवीपी ने अपने पैनल में इस बार दिल्ली के सभी कैंपसों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।


जनकपुरी में रहने वाली नेहा सिंह एम. ए. बुद्धिस्ट स्टडीज़ की छात्रा है। अरबिंदो कॉलेज में बी. ए. करते समय वो वहाँ के छात्र संघ की सचिव भी रही। वर्तमान में हुए भ्रष्‍टाचार विरोधी अन्ना हजारे जी के आन्दोलन में उसकी बहुत ही सक्रिय सहभागिता रही।


विकास यादव अभाविप से सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। वो ए. आर. एस. डी. कॉलेज में बी. ए. पोलिटिकल साइंस में अध्ययनरत है। साउथ कैंपस की सुविधाओं के लिए वो सतत संघर्षरत रहे हैं। साउथ कैंपस में हाल में हुए राधिका तंवर हत्या विरोधी आन्दोलन का नेतृत्व विकास यादव ने किया।


इस बार भी एबीवीपी ने टिकट बंटवारे में अपने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। विकास चौधरी उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। रामलाल कॉलेज में बी. ए. पोलिटिकल साइंस के छात्र विकास हॉकी के राष्‍ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।


एम. ए. बुद्धिस्ट स्टडिज़ के छात्र दीपक बंसल एबीवीपी के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार रहेंगे। कई वर्षों से एबीवीपी पूर्वी कैंपस की मांग को लेकर आन्दोलन कर रही है, इस आन्दोलन के साथ-साथ कई अन्य आन्दोलनों में भी दीपक बंसल की सक्रियता रही।


डूसू चुनाव मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने कहा एबीवीपी इस वर्ष भ्रष्‍टाचार के मुद्दे तथा 12 वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा दिल्ली विश्‍वविद्यालय में एक भी नया कॉलेज न खुलने के विषय को चुनाव का प्रमुख मुद्दा बनायेगी। छात्रों के लिए पर्याप्त हॉस्टल हो इस विषय को भी एबीवीपी मुद्दा  बनायेगी।


दिल्ली प्रदेश मंत्री रोहित चहल ने कहा कि छात्र संघ की गिरती प्रतिष्‍ठा और कमजोर होते छात्र आन्दोलन को नई दिशा देने के लिए एबीवीपी हर संभव कोशिश करेगी।(प्रेस-विज्ञप्ति)
...........................................................................

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का दिल्ली विश्व विद्यालय छात्र संघ पैनल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का दिल्ली विश्व विद्यालय छात्र संघ पैनल घोषित 

नेहा सिंह - अध्यक्ष 
बैलट नम्बर - 13

Neha Singh is pursuing her M.A. in Buddhist studies. She has completed her B.A. from Aurbindo cpllege in English Honors and was secretary of student council there.
Time and again she has raised the issues related to the problems affecting the girl students and against the cases of eve-teasing and sexual harassment in the campus.
She is also known for her contributory participation in Anna’s anti-corruption movement.
She is a resident of Janakpuri.


विकास चौधरी - उपाध्यक्ष 
बैलट नम्बर - 1

Vikas is a student of B.A. political science from Ramlal Anand College (morning).
Vikas is a national hockey player.
He has earned the reputation of a student leader who has continuously agitated against commercialization of education.

विकास यादव - सचिव 
बैलट नम्बर - 10

Vikas Yadav is contesting for the post of Secretary. He is a student of Political Science, B.A. final year from ARSD College, South Campus.
He spear headed the massive movement for student’s safety after the tragic Radhika Tanwar murder case.
He is the Incharge of ABVP south campus. A very bright student he is 3rd topper of political science, B.A. 2nd yr.
He has also continuously raised his voice for the betterment of South Campus.



दीपक बंसल - संयुक्त सचिव 
बैलट नम्बर - 1

Deepak is a student of M.A. Buddhist studies; he is a resident of East Delhi.
Establishment of East campus has been a long pending demand of ABVP and Deepak is raising this issue and other concerns of students of colleges of East Campus.
He was also the cultural secretary of DUSU in the last student union.