STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Thursday, September 8, 2011

छात्रसंघ पर होगा एबीवीपी का कब्जा: नेहा सिंह

नई दिल्ली, 8 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2011 के आखिरी दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने जमकर मेहनत की। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जहां एबीवीपी पैनल के एक समूह ने छात्रावासों में छात्रों से मिलकर समर्थन मांगा, वहीं दूसरी तरफ दूसरे समूह ने घर-घर जाकर छात्रों से अपने पैनल के प्रत्याशियों की जिताने की अपील की।

इस दौरान नेहा सिंह ने कहा कि लंबे समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ और छात्र हितों के लिये अपनी जंग चलाये रखने वाले एबीवीपी के प्रति लोगों का विश्वास गहरा हुआ है। यही कारण है कि एबीवीपी पैनल के सभी प्रत्याशियों को छात्रों का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है।

ABVP will sweep DUSU elections - Neha Singh

Today on the last day before DUSU elections ABVP candidates met personally to students on various campuses. Neha Singh covered colleges of West Delhi, Vikas Choudhary & Vikas Yadav covered all colleges of South Dellhi where as Deepak Bansal met students from colleges of Kalkaji zone.
ABVP presidential candidate Neha Singh said that we are getting overwhelming response among students. Our last year’s DUSU representatives have worked for student issues and we had many achievements also. I am sure that we will repeat our last year’s victory, in fact we will have clean sweep this year. We will definitely strive hard for betterment of campuses, educational atmosphere and student welfare.

Leadership failed, NSUI relying on Actors – Vikas Yadav

NSUI seems totally on the back foot and their leaders seemed to be failed so now they are relying on actors blamed ABVP Secretary candidate Vikas Yadav. They also have nothing to say on the issue of corruption as their own government is involved in it. This time students will vote against corruption and support ABVP in this fight.

He also told that it is clear fact NSUI is not active throughout the year in the campus. They are only seen at the time of elections and dream of winning election on the basis of glamour, money and muscle power but DU students know their reality and students will definitely support ABVP.

एनएसयूआई देख रही है दिवास्वप्न - विकास चौधरी

नई दिल्ली, 08 सितंबर। अभाविप के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास चौधरी ने भ्रष्टाचार और नये कालेजों की मांग के मुद्दे को उठाते हुए एनएसयूआई पर छात्रसंघ चुनाव के राजनीतिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुद्दों के अभाव में एनएसयूआई के चेहरे का नकाब अब उतर चुका है।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई पूरे साल तो कालेज परिसर से नदारद रहती है और चुनाव के समय ही अवतरति होकर दिवास्वप्न की तरह जीत की फिराक में लगी रहती है। विकास चौधरी ने कहा कि पिछले चुनाव में मुंह की खाने के बाद कांग्रेस के युवराजइस चुनाव से नदारत रहे। यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि छात्रों और युवाओं के रहनुमा बनने का दावा करने वाले राहुल गांधी और उनके संगठन को युवाओं ने पूरी तरह से नकार दिया है। 

नेता नहीं अब अभिनेताओं के भरोसे एनएसयूआई - विकास यादव

नई दिल्ली, 08 सितंबर। संपर्क अभियान के दौरान एबीवीपी पैनल के सचिव पद के प्रत्याशी विकास यादव ने कहा कि चुनाव चेहरों से नही मुद्दों से जीते जाते हैं। एनएसयूआई के पास मुद्दों का अभाव है इसलिये वह चेहरों को चुनाव प्रचार में उतार रही है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारी और बाजी हाथ से निकलते देख अब ग्लैमर के जरिये छात्रों को लुभाने में लगी है। 

विकास यादव ने कहा कि एनएसयूआई वर्तमान समय में पूरी तरह डरी हुई है, क्योंकि ना तो उसने छात्र समस्याओं के लिये कोई काम किया है और नाहि केन्द्र और राज्य की सत्ता पर आसीन उसकी मातृ संस्था कोई खास काम कर रही है। ऐसे में छात्रसंघ में अपनी साख बचाने के लिए एनएसयूआई अभिनेताओं का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच जागरूकता की नई लहर चली है जो किसी भी ढ़कोसलों और कोरे वायदों पर ऐतबार नहीं करेगी।

ABVP DUSU






Let us ask Congress government, and HRD minister...Why not even a single college added since last 12 years ? Do they really give importance to the Education ? More than 1,85,000 students come for admission but all of them do not get admission, where should they Go ?