नई दिल्ली, 08 सितंबर। अभाविप के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास चौधरी ने भ्रष्टाचार और नये कालेजों की मांग के मुद्दे को उठाते हुए एनएसयूआई पर छात्रसंघ चुनाव के राजनीतिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुद्दों के अभाव में एनएसयूआई के चेहरे का नकाब अब उतर चुका है।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई पूरे साल तो कालेज परिसर से नदारद रहती है और चुनाव के समय ही अवतरति होकर दिवास्वप्न की तरह जीत की फिराक में लगी रहती है। विकास चौधरी ने कहा कि पिछले चुनाव में मुंह की खाने के बाद कांग्रेस के ‘युवराज’ इस चुनाव से नदारत रहे। यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि छात्रों और युवाओं के रहनुमा बनने का दावा करने वाले राहुल गांधी और उनके संगठन को युवाओं ने पूरी तरह से नकार दिया है।
No comments:
Post a Comment