STUDENT'S POWER - NATION'S POWER / छात्रशक्ति - राष्‍ट्रशक्ति

Tuesday, September 6, 2011

एनएसयूआई प्रत्याशी पराग शर्मा का रद्द हो नामांकन - विकास यादव


नई दिल्ली, 06 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई प्रत्याशी पराग शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है। एबीवीपी पैनल के सचिव पद के प्रत्याशी विकास यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पराग शर्मा का नामांकन विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन करने के आधार पर अविलंब रद्द किया जाये। विदित हो कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ नियमों के अनुसार अगर कोई भी प्रत्याशी सात वर्ष से जादा समय तक विश्वविद्यालय में छात्र रहा है तो वह चुनाव नहीं लड सकता। 

विकास यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के बाद एनएसयूआई से सचिव पद की प्रत्याशी पराग शर्मा के फार्म को सही तरीके से जांच नहीं की। उन्होंने कहा कि पराग शर्मा की चुनाव लड़ने की पात्रता विश्वविद्यालय नियमों के अनुरूप नहीं है, सिर्फ कांग्रेस नेताओं के दबाव में विश्वविद्यालय प्रशासन उनको चुनाव लड़ने की अनुमति दी है। 

एबीवीपी ने कहा है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब पराग शर्मा का नामांकन रद्द नही करता है तो हम न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

No comments:

Post a Comment